Thursday, Apr 3 2025 | Time 07:20 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


कांग्रेस के प्रत्येक नेता को हारजीत पर चर्चा करनी चाहिए-सिंह

अलवर, 01 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में अलवर में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि कांग्रेस के प्रत्येक छोटे-बड़े नेता को एक जाजम पर बैठकर चुनाव परिणाम के पश्चात हार जीत पर विस्तृत चर्चा करनी चाहिए।
श्री सिंह ने मंगलवार को जिला कांग्रेस समिति की होटल गोल्डन बाग में आयोजित बैठक में कहा कि कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता की कोहिनूर हीरे की तरह एक पहचान है। कांग्रेस को पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के मान सम्मान का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा। कांग्रेस में पद का मतलब है जिम्मेदारी और यह जिम्मेदारी एक कांटों का ताज है जिसको निर्वहन करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।