राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Apr 2 2025 8:56PM प्रतापगढ़:बैजनाथ रावत ने की मृतक दलित युवती के परिजनों से मुलाकातप्रताप गढ़ 02 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत बुधवार को प्रतापगढ़ जिले के थाना क्षेत्र रानीगंज के मुआ अधार गंज गांव में मृतक दलित युवती के घर पहुंचे, और युवती की मां से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इसके बाद प्रेस कांन्फ्रेंस में आयोग के अध्यक्ष बैज नाथ रावत ने मृतक दलित युवती की मां को सरकार द्वारा दीं जाने वाली सहायता की जानकारी दीं, उन्होंने बताया है कि सरकार मृतक कि मां को 8 लाख 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता के साथ 1 बीघा जमीन का पट्टा, एक सरकारी आवास देगी , पढ़ाई कर रही उसकी बहन को सरकार पढ़ाई का खर्च और संविदा पर नौकरी भी देगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के नेता इस मामले में राजनीति कर रहे है, समाजवादी पार्टी की सरकार में दलित बेटियों के साथ अत्याचार होते थे। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मुलाक़ात करके पूरे मामले की जानकारी देंगे और अतिरिक्त सहायता की मांग करेंगे। मृतक बिटिया की मां व उस के परिवार के साथ योगी सरकार ख़डी है, श्री रावत ने कहा कि मामले में दोषी पाये जाने वाले पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्यवाही की जायगी और निर्दोष लोगों फंसाया नहीं जायगा। गौरतलब है कि गत 27 मार्च की रात में दुर्गा गंज के एक निजी अस्पताल में ड्यूटी के दौरान दलित युवती की मृत्यु हो गयी थी, मृतका की मां ने दूसरे दिन थाने पर तहरीर दिया था जिसमे उसने अस्पताल के डाक्टर सहित 6 लोगों को पर बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। आक्रोषित ग्रामीणों ने मृतका के शव को अस्पताल के गेट पर रख कर धरना दिया था। इन पर पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठी चार्ज किया था और ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया था जिसमे पुलिस कर्मी घायल हुए थे ।पुलिस ने 3 हत्यारोपियों को जेल भेज दिया है और 200 से अधिक ग्रामीणों पर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक ने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में थाने के निरीक्षक और उप निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है।सं सोनियावार्ता