Saturday, Apr 5 2025 | Time 05:00 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


बरेली में रिश्वतखोर चकबंदी लेखपाल गिरफ्तार

बरेली, 04 अप्रैल (वार्ता) भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली ने शुक्रवार शाम एक चकबंदी लेखपाल 25,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त महावीर सिंह, पुत्र स्व. श्याम लाल, निवासी ग्राम जसरथपुर, थाना बिलारी, जनपद मुरादाबाद (वर्तमान पता: चन्द्रवटी वैन्केट हाल के सामने, गली नंबर-01, थाना सुभाष नगर, बरेली), वर्तमान में चकबंदी लेखपाल के पद पर कार्यरत था। उसे चार अप्रैल 2025 को समय लगभग 11:11 बजे दिन में ट्रैप टीम ने सहायक चकबंदी अधिकारी तृतीय कार्यालय गेट, सदर बरेली के सामने रिश्वत लेते हुए पकड़ा। आरोपी ने कृषि भूमि का नामांतरण करवाने के एवज में अधिकारियों द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी।