राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Apr 4 2025 10:06PM जौनपुर:नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतजौनपुर, 04 अप्रैल (वार्ता) उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला मालीपुर मछली शहर पड़ाव पर स्थित एक निजी चिकित्सालय के पीछे रह रहे नीट की तैयारी कर रहे छात्र की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के भादो गांव निवासी टिलठू राजभर का 23 वर्षीय पुत्र अंगद राजभर जो जौनपुर में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था, इसी के साथ साथ अंगद पहले मछली शहर पड़ाव पर स्थित हड्डी के एक अस्पताल में वार्ड बॉय का काम करके अपनी पढ़ाई और जिविका चलने का खर्च निकल रहा था। लगभग एक माह पूर्व वह इस हड्डी हॉस्पिटल को छोड़कर मोहल्ला सिपाह में स्थित एक अस्पताल में काम करने लगा। इसी दौरान वह मछली शहर पड़ाव पर स्थित जिस हॉस्पिटल में काम करता था उसके पीछे किराए का कमरा लेकर काम खत्म होने के बाद अपनी पढ़ाई पर जोर दिया करता था। विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.