Saturday, Apr 5 2025 | Time 05:17 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


डीएम व एसपी ने पैदल गश्त कर आम जनमानस को कराया सुरक्षा का एहसास

संत कबीर नगर 04 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में संत कबीर नगर जिले के जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से जुमा की नमाज व पर्व चैत्र नवरात्र के दृष्टिगत शुक्रवार को जनता मे विश्वास व सुरक्षा की भावना को बढ़ाने के दृष्टिगत थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त किया गया।
गश्त के दौरान आम नागरिक से सीधा संवाद स्थापित कर उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया तथा त्यौहार के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए सख्त हिदायत भी दिया गया तथा उपस्थित लोगों को भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने तथा त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु अपील किया गया। इसी दौरान जनपद के डिवाईडर व पिलर पर प्रचार के बिल बोर्ड चिपकाने व सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने वालो के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के लिए सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिये गये ।