Saturday, Apr 5 2025 | Time 08:34 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


अंबेडकर जयंती के दिन पटना में होगा महासंकल्प सम्मेलन : श्रवण

पटना, 04 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि राजधानी पटना के बापू सभागार में संविधान के रचयिता भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अंबेडकरकी जयंती के दिन 14 अप्रैल को महासंकल्प सम्मेलन का आयोजन होगा।
श्री अग्रवाल ने रालोजपा के राज्य कार्यालय शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में बिहार के दलितों और अम्बेडकरवादियों का महाजुटान भी पटना में दिखेगा। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में पूरे राज्य से उनकी पार्टी और दलित सेना के बीस हजार से भी अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। उनकी पार्टी के द्वारा इस महासम्मेलन को पटना के किसी बड़े मैदान में करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन स्थानीय जिला प्रशासन के द्वारा कोई बड़ा मैदान नहीं देने एवं उपलब्ध कराने की स्थिति में यह आयोजन बापू सभागार में किया जा रहा है।