राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Apr 4 2025 9:57PM बिहार में 08 से 22 अप्रैल तक चलेगा पोषण जागरूकता अभियानपटना, 04 अप्रैल (वार्ता) बिहार में 08 से 22 अप्रैल तक सातवां पोषण पखवाड़ा मनाया जाएगा। समाज कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, अल्पसंख्यक विभाग एवं अन्य विभागों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस बैठक में समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव नवीन कुमार सिंह और समेकित बाल विकास सेवा के निदेशक कौशल किशोर भी मौजूद थे। विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.