राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Apr 4 2025 9:54PM मोदी सरकार की विदेश और व्यापार नीति विफल : भाकपापटना, 04 अप्रैल (वार्ता) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने आरोप लगाया है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की विदेश और व्यापार नीति पूरी तरह विफल साबित हुई है। भाकपा राज्य सचिव ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी राष्ट्रपति ‘दोस्त’ डाेनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 27 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया है। श्री मोदी जवाबी कार्रवाई करने की बजाय अमेरिका के सामने घुटने टेक चुके हैं। भारत के विनिर्माण क्षेत्र के लिए बुरी खबर है। साथ ही यह इस बात का सबूत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश और आर्थिक नीतियों में पूरी तरह से फेल हो चुके हैं। इस नाकामी को प्रधानमंत्री स्वीकार करें। अमेरिका के इस फैसले से टेक्सटाइल और परिधान की कीमतें बढ़ेंगी। इससे अमेरिकी बाजार में भारतीय उत्पादों की मांग घट सकती है। विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.