Saturday, Apr 5 2025 | Time 08:36 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


मुसलामानों के धार्मिक और संवैधानिक अधिकारों पर हमला है वक्फ विधेयक : ललन

भागलपुर, 04 अप्रैल (वार्ता) बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सुल्तानगंज विधानसभा से महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी ललन कुमार ने वक्फ संशोधन विधेयक का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि यह विधेयक देश के मुसलामानों के धार्मिक और संवैधानिक अधिकारों पर हमला है।
श्री ललन ने शुक्रवार को कहा कि यह विधेयक मुसलामानों की धार्मिक स्वायत्तता में सीधा हस्तक्षेप है और संशोधन विधेयक में प्रस्तावित बदलाव जैसे वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम सदस्यों को शामिल करना और सरकार को वक्फ संपत्तियों पर अधिक नियंत्रण देना सर्वथा अनुचित है। इस विधेयक के जरिए वर्त्तमान मोदी सरकार वक्फ की अरबों रुपये की संपत्तियों पर कब्जा करना चाहती है।